In each of following questions a group of letters is given followed by four combinations of number/symbol numbered (1), (2), (3) and (4). Letters are to be coded as for the scheme and conditions given below. You have to find out the serial number of the combination, which represent the letter group serial number of that combination is your answer. If none of the combination is correct your answer is (5) i.e. None of these.
Letters : V X Z D N O F E R K M S T A U
Number/ Symbol: 9 6 + • × 4 3 ÷ @ 5 7 1 $ 8 ©
Conditions :
(I) If the first letter is a consonant and the last letter is a vowel, both are to be coded as the code for the F.
(II) If the first letter is a vowel and last letter is a consonant, their codes are to be interchanged.
(III) If the group has more than three vowels, all consonants are to be coded as the code of M.
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में अक्षरों का एक समूह दिया गया है। इसके बाद संख्या/प्रतीक के चार संयोजन (1), (2), (3), और (4) दिए गए है। अक्षरों को नीचे दी गई योजना व शर्तों के अनुसार कोड करना है। आपको उस संयोजन के क्रमांक का पता लगाना है जो अक्षर समूह का निरूपण करता है। उस संयोजन का क्रमांक आपका उत्तर है। यदि कोई भी संयोजन सही नहीं है, तो आपका उत्तर (5) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं', होगा।
अक्षर : V X Z D N O F E R K M S T A U
संख्या/ प्रतीक : 9 6 + • × 4 3 ÷ @ 5 7 1 $ 8 ©
शर्ते :
(I) यदि प्रथम अक्षर एक व्यंजन और अन्तिम अक्षर एक स्वर है तो दोनों को F के कोड द्वारा कोडित किया जाना हैं।
(II) यदि प्रथम अक्षर एक स्वर और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है तो उनके कोड आपस में बदल दिये जाने हैं।
(III) यदि समूह में तीन से अधिक स्वर हैं तो सभी व्यंजनो को M के कोड द्वारा कोडित किया जाना हैं।
Q.1. ZXMSRA
01. 36713@
02. 36731@
03. 3671@ 3
04. 367@13
05. None of these / इनमें से कोई नहीं
Q.2. OTDNAF
01. 3•$×84
02. 3$•×84
03. 3$•8×4
04. 3$•8×3
05. None of these / इनमें से कोई नहीं
Q.3. OAUADE
01. 47÷8©8
02. 4÷88©7
03. 4÷878©
04. 48©87÷
05. None of these / इनमें से कोई नहीं
Q.4. ARSTKO
01. 8@1$54
02. 4@$158
03. 4@1$85
04. 41@$58
05. None of these / इनमें से कोई नहीं
Q.5. VZDRNE
01. ÷+•×@9
02. +÷•@×9
03. 9+•@×÷
04. ÷+•@99
05. None of these / इनमें से कोई नहीं
Q.6-10. Study the following information carefully and answer the questions given below.
Eight persons Sobha, Sandy, Shyam, Ram, Sanju, Sonu, Deepa and Gyan are sitting around a circle and facing at the center. Six persons are male and two person are female. Sonu is immediate right to a female person. Sanju is second to the left of Shyam who is second to the left of Sobha. Shyam is sitting between Ram and Sandy. Gyan is the neighbour of female person. Shyam is a male person. Sonu is the neighbour of Sanju and no females are neighbour to each-other.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति शोभा, सैंडी, श्याम, राम, संजू, सोनू, दीपा और ज्ञान एक वृत्त में केन्द्र की तरफ मुँह करके बैठे है। छः व्यक्ति पुरूष है और दो व्यक्ति महिलायें है। सोनू, महिला व्यक्ति के तुरन्त दायें हैं। संजू, श्याम के बायें दूसरा है जो शोभा के बायें दूसरा है। राम और सैंडी के बीच में श्याम बैठा है। ज्ञान, महिला व्यक्तियों का पड़ोसी है। श्याम, एक पुरूष व्यक्ति है। सोनू, संजू का पड़ोसी है और कोई भी महिला एक दूसरे की पड़ोसी नहीं है।
Q.6. Which of the following is a group of female person?
01. Sanju and Sonu
02. Ram and Sonu
03. Gyan and Deepa
04. Sobha and Deepa
05. None of these
निम्नलिखित में से कौन सा समूह महिला व्यक्तियों का है?
01. संजू और सोनू
02. राम और सोनू
03. ज्ञान और दीपा
04. शोभा और दीपा
05. इनमें से कोई नहीं
Q.7. Who is seventh to the left of Deepa?
01. Shyam
02. Ram
03. Sandy
04. Sonu
05. None of these
कौन दीपा के बायें सातवां है ?
01. श्याम
02. राम
03. सैंडी
04. सोनू
05. इनमें से कोई नही
Q.8. Who may be the neighbour of Sandy?
01. Sonu and Shyam
02. Ram and Deepa
03. Sobha and Sanju
04. Deepa and Shyam
05. Sobha and Shyam
सैंडी का पड़ोसी कौन हो सकता है?
01. सोनू और श्याम
02. राम और दीपा
03. शोभा और संजू
04. दीपा और श्याम
05. शोभा और श्याम
Q.9. Who is siting in front of Sonu?
01. Ram
02. Sandy
03. Shyam
04. Either (1) or (2)
05. Either (2) or (3)
सोनू के सामने कौन बैठा है?
01. राम
02. सैंडी
03. श्याम
04. या तो (1) या (2)
05. या तो (2) या (3)
Q.10. Who is second to the right of Gyan?
01. Sandy
02. Sonu
03. Shyam
04. Ram
05. None of these
कौन ज्ञान के दायें दूसरा है?
01. सैंडी
02. सोनू
03. श्याम
04. राम
05. इनमें से कोई नही
ANSWER-
Q.1. (3)
Q.2. (2)
Q.3. (4)
Q.4. (1)
Q.5. (3)
Q.6-10.
Q.6. (4)
Q.7. (4)
Q.8. (5)
Q.9. (4)
Q.10. (2)