महत्वपूर्ण दिन
- विश्व साइकिल दिवस - 3 जून
रक्षा
- 01 जून 2021 से भारतीय नौसेना में कार्मिक प्रमुख - वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी
अर्थव्यवस्था
- ____ की ब्लॉकचैन एण्ड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (BACC) ने सदस्य क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए एक स्व-नियामक आचार संहिता के कार्यान्वयन का प्रेक्षण करने के लिए एक औपचारिक समिति की स्थापना की - भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ (IAMAI)
अंतरराष्ट्रीय
- ‘संयुक्त राष्ट्र शाश्वत परिवहन सम्मेलन’ 14 से 16 अक्टूबर 2021 तक की अवधि में ____ में होगा - बीजिंग, चीन
- साइबर खतरों के संदर्भ में भाग लेने वाले देशों में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक मजबूत संचार व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से, ____ ने पहली ‘एशिया प्रशांत सार्वजनिक क्षेत्र साइबर सुरक्षा कार्यकारी परिषद’ की स्थापना की है - माइक्रोसॉफ्ट
- 2 जून 2021 को चिली देश द्वारा आयोजित किए गए ‘इनोवेटिंग टू नेट जीरो शिखर सम्मेलन’ में ____ देश ने स्वच्छ ऊर्जा नवोन्मेष में तेजी लाने के लिए सदस्य देशों के दरमियान इनक्यूबेटरों का एक नेटवर्क तैयार करने के उद्देश्य से "मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज" का आरंभ किया - भारत
- 12 वीं स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय (CEM) बैठक का आभासी आयोजन ____ द्वारा 31 मई से 6 जून 2021 तक की अवधि में किया जा रहा है - चिली
- _____ की सरकार के साथ मिलकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) द्वारा समन्वित ‘क्लीन एनर्जी मिनिस्ट्रीयल्स (CEM) – इंडस्ट्रीयल डीप डीकार्बोनाइजेशन इनिशिएटिव (IDDI)' के अंतर्गत औद्योगिक ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए नई कार्य धारा का विमोचन किया – ग्रेट ब्रिटेन
राष्ट्रीय
- 02 जून 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ____ के सभी सदस्य देशों के बीच “मास मीडिया के क्षेत्र में सहयोग” के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर और अनुमोदनहेतु अपनी कार्योत्तर मंजूरी दे दी है - शंघाई सहयोग संगठन (SCO)
- 02 जून 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में मकान-किराएदारी के हवाले से एक जीवंत, टिकाऊ और समावेशी ढांचा तैयार करने के उद्देश्य से ____ को लागू करने की मंजूरी दे दी; इसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिये जारी किया जा रहा है, ताकि वे मौजूदा किराएदारी कानूनों में अपने हिसाब से ताजा कानून बना सकें या मौजूदा कानूनों में संशोधन कर सकें - मॉडल टेनेन्सी अधिनियम
व्यक्ति विशेष
- 3 जून 2021 से भारतीय आंतरराष्ट्रीय स्पिरिट्स एवं वाइन संघ (ISWAI) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी - नीता कपूर
- 1 जून 2021 से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी समिति के नए अध्यक्ष, जो डॉ हर्ष वर्धन (भारत के स्वास्थ्य मंत्री) की जगह लेंगे - डॉ पैट्रिक अमोथ (केन्या)
- भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष - न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा
राज्य विशेष
- तेलंगाना राज्य का 8वां स्थापना दिवस - 02 जून 2021
सामान्य ज्ञान
- बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) - स्थापना: 6 जून 1997; सचिवालय: ढाका, बांग्लादेश; सदस्य: बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड
- मेकाँग-गंगा सहयोग - स्थापना: 10 नवंबर 2000; सदस्य: भारत, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम