Current Affairs : 21-06-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • भारत में, राष्ट्रीय पठन दिवस - 19 जून
  • अंतरराष्ट्रीय अक्षिदोलन (नेत्रकम्प / Nystagmus ) दिवस - 20 जून
  • वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के लिए विषय – योग फॉर वेल-बिइंग
  • अंतरराष्ट्रीय सोलस्टिस दिवस - 21 जून

रक्षा

  • ________ को ‘फ्लीट अवार्ड्स फंक्शन 2021’ में कैपिटल जहाजों के बीच पूर्वीय बेड़े का सर्वश्रेष्ठ जहाज के रूप में चुना गया - INS सह्याद्री

अर्थव्यवस्था

  • खुदरा सेंट्रल बैंक डिजिटल करन्सी (CBDC) प्रस्तुत करने वाला पहला प्रमुख केंद्रीय बैंक - पीपल्स बैंक ऑफ चाइना
  • MSME उद्योगों की ऋण आवश्यकताओं में सहायता के लिए NSIC बैंक ऋण सुविधा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) ने _____ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

अंतरराष्ट्रीय

  • _____ देश 22 जून और 23 जून 2021 को BRICS देशों को शामिल करते हुए ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ पहल विषयक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा - भारत

राष्ट्रीय

  • देश में दिव्यांगजनों के बीच क्रीडा को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में पांच '_____' स्थापित करने का निर्णय लिया है – दिव्यांगता खेल केंद्र
  • ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट’ द्वारा संकलित ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क रैंकिंग’ के अनुसार, भारत के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों में लगातार शामिल होने वाली एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी - NTPC (38वें स्थान पर)

व्यक्ति विशेष

  • ______ को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रतिष्ठित ‘सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया - के के शैलजा (केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री)
  • "ग्रीनटेक लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड 2021" के विजेता - पी के सत्पथी (NMDC प्रोडक्शन डायरेक्टर)

क्रीडा

  • कसौटी क्रिकेट में 50 से अधिक रन और 4 से अधिक विकेट लेने वाली पहली भारतीय और समग्र चौथी महिला - स्नेह राणा

राज्य विशेष

  • ‘मिन्नागम’ नामक उपभोक्ता शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना ____ में की गई - चेन्नई, तमिलनाडु
  • उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष - जसवंत सिंह सैनी

सामान्य ज्ञान

  • पारगमन की स्वतंत्रता विषयक सम्मेलन और क़ानून - स्वीकृति: 20 अप्रैल 1921; प्रभावी: 31 अक्टूबर 1922
  • पशुओं के संक्रामक रोगों के खिलाफ अभियान के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को स्वीकृति - 20 फरवरी 1935
  • पशु, मांस और पशु-जन्य अन्य उत्पादों के पारगमन के विषय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को स्वीकृति - 20 फरवरी 1935
  • रेलवे का अंतरराष्ट्रीय शासन विषयक सम्मेलन को स्वीकृति - 9 दिसंबर 1923
  • मध्यस्थता का सामान्य अधिनियम (अंतरराष्ट्रीय विवादों का प्रशांत निपटान) - स्वीकृति: 26 सितंबर 1928; प्रभावी: 16 अगस्त 1929
  • सड़क संकेतों के एकीकरण से संबंधित सम्मेलन – स्वीकृति: 30 मार्च 1931; प्रभावी: 6 जून 1978
  • सड़क चिन्ह और संकेत विषयक विएना सम्मेलन - स्वीकृति: 8 नवंबर 1968; प्रभावी: 6 जून 1978
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..