महत्वपूर्ण दिन
- वर्ष 2021 के 'सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस' (27 जून) के लिए विषय - "एमएसएमई 2021: एक समावेशी और शाश्वत पुनः प्राप्ति की कुंजी" (MSME 2021: key to an inclusive and sustainable recovery)
अंतरराष्ट्रीय
- 8 जनवरी 2021 को लागू हुए संशोधन के बाद अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन रूपरेखा करार (ISA FA) की अनुसमर्थन देने वाला पहला देश - डेनमार्क
- 26 जून को, _____ ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में समावेश के लिए करार पर हस्ताक्षर किए - ग्रीस
- मंगोलिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, जिन्होंने 25 जून को पद की शपथ ली – उखनाजीन खुरेलसुख
राष्ट्रीय
- भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग ने सरकार से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद निजी कंपनियों को देश के भीतर और बाहर _________ की स्थापना और संचालन करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है - रॉकेट प्रक्षेपण स्थल
- केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय ने आय-कर अपील अधिकरण (ITAT) का ______ नामक ई-फाइलिंग पोर्टल कार्यान्वित किया - 'आयटीअॅट ई-द्वार' (‘itat e-dwar’)
- समग्र विकास के लिए ‘स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2020’ का विजेता - इंदौर (मध्य प्रदेश) और सूरत (गुजरात)
- ‘स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2020’ के अंतर्गत सभी राज्यों में प्रथम स्थान - उत्तर प्रदेश (2: मध्य प्रदेश और 3: तमिलनाडु)
- ‘स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2020’ के अंतर्गत जलवायु स्मार्ट शहर मूल्यांकन रूपरेखा के अंतर्गत 4-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले शहर - सूरत, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, विजयवाड़ा, राजकोट, विशाखापत्तनम, पिंपरी-चिंचवाड़ और वडोदरा
- ‘स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2020’ के अंतर्गत सभी केंद्र शासित प्रदेशों में प्रथम स्थान - चंडीगढ़
- ‘स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2020’ के अंतर्गत "नवोन्मेष कल्पना पुरस्कार" का विजेता - इंदौर
- 'स्मार्ट सिटीज लीडरशिप पुरस्कार' में प्रथम स्थान का विजेता - अहमदाबाद (इसके बाद वाराणसी और रांची)
व्यक्ति विशेष
- रेल मंत्रालय के रेल सुरक्षा आयोग में नए रेल सुरक्षा आयुक्त - मनोज अरोड़ा
- अपूर्व चंद्र (श्रम और रोजगार सचिव, भारत) ने अक्टूबर 2020 से जून 2021 तक की अवधि के लिए पद धारण करने के बाद 26 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के शासी निकाय के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया और उन्होंने अध्यक्ष की जिम्मेदारी ____ को सौंप दी है – ऐना जर्डफेल्ट (स्वीडन)
राज्य विशेष
- ओडिशा सरकार के अधीन राज्य सतर्कता विभाग के नए निदेशक - यशवंत जेठवा
- उत्तर प्रदेश सरकार ने नए आठ नामित सदस्यों के साथ उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पुनर्रचना की है, जो तीन वर्ष के लिए वैध होगा तथा जिसकी अध्यक्षता ____ करेंगे - अशफाक सैफी
ज्ञान-विज्ञान
- ________ के डॉ. शंकर राव के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने एक सरल, लागत प्रभावी, जैव-संगत, पारदर्शी नैनोजनरेटर तैयार किया है जो ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स, स्व-संचालित उपकरणों और अन्य बायोमेडिकल अनुप्रयोगों में उपयोग के लिए कंपन से बिजली उत्पन्न कर सकता है – सेंटर फॉर नैनो एण्ड सॉफ्ट मैटर साइंसेज, बेंगलुरु
सामान्य ज्ञान
- "अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 29
- "शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 30
- "मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए समुचित कार्रवाई” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 32
- "बलों के लिए प्रयोग में प्रदत्त अधिकारों को संशोधित करने के संसद के अधिकार” से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 33
- "मार्शल कानून के किसी भी क्षेत्र में लागू होने पर दिए गए अधिकारों पर प्रतिबंध" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 34