
एक बर्तन में कुछ लीटर शुद्ध दूध हैं | यदि इसमें 25 लीटर पानी मिला दिया जाए तो बर्तन नें दूध और पानी का अनुपात 12 : 5 हो जाता हैं , इसमें से 17 लीटर मिश्रण निकाल कर 10 लीटर पानी मिला दिया जाए तो दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(1) 8 : 5
(2) 5 : 8
(3) 6 : 5
(4) 5 : 6
(5) Cannot be determined/तय नहीं किया जा सकता
Q.2 Ratio between heights of two cylinder in the ratio 3:5. Their volumes are in the ratio 27:80. Find ratio between their radius?
दो बेलन की ऊँचाई का अनुपात 3 : 5 हैं ,उनके आयतनों का अनुपात 27 : 80 हैं | तो उनकी त्रिज्यो का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(1) 9 : 16
(2) 16 : 9
(3) 3 : 4
(4) 4 : 3
(5) 9 : 20
Q.3 A man invested a sum of money in Scheme A, at a rate of 15% per annum for simple interest, at the end of 2 years the amount received by him is invested in scheme B at 20% per annum for compound interest. If the interest received by him from scheme B at the end of 2 years is Rs. 2860, then find the sum invested by man in the beginning?
एक आदमी कुछ धनराशि योजना A में 15% की दर से साधारण ब्याज पर निवेश करता है, 2 वर्ष के अंत पर प्राप्त धनराशि को वह योजना B में 20% ब्याज दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश करता है| यदि योजना B से 2 वर्ष के अंत में उसे रू 2860 ब्याज प्राप्त होता हैं , तो आदमी द्वारा प्रारंभ में निवेश धनराशि ज्ञात कीजिये ?
(1) 3250
(2) 5000
(3) 6500
(4) Cannot be determined/तय नहीं किया जा सकता
(5) None of these / इनमें से कोई नहीं |
Q.4 B is 20% more efficient than A. A started the work and work for x days and then A is replaced B. B completed the remaining work in x+8 days. Ratio of the work done by A and B is 2 : 3. In how many days A and B working together can complete the whole work?
B A से 20% अधिक कार्य कुशल है | A कार्य प्रारंभ करता है और x दिन कार्य करते हैं और फिर B इसे बदलता हैं, B शेष कार्य (x+8) दिन में करता हैं | A और B द्वारा किये गए कार्य का अनुपात हैं 2 : 3 | A और B मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?
(3) 35
(4) Cannot be determined/तय नहीं किया जा सकता
(5) None of these / इनमें से कोई नहीं
Q.(5) A and B started a business investing the money in ratio 4:6, after 6 months B withdraw his investment and C joins him with twice the amount of B. At the end of the year total profit is 3315. Find share of C?
A और B मिलकर एक व्यपार प्रारंभ करते हैं जिसमें इनके निवेश का अनुपात 4 : 6 हैं | 6 माह के बाद B अपना निवेश निकाल लेता हैं और C व्यपार में B से दुगना निवेश करके जुड़ता हैं |वर्ष के अंत में इन्हें कुल लाभ 3315 का हैं तो C का भाग ज्ञात कीजिये ?
(1) 1530
(2) 1535
(3) 1695
(4) 1655
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं
Q.6 Sachin is younger than Rahul by 4 years. It their ages are in the ratio 7 : 9. then how old is sachin?
सचिन राहुल से 4 वर्ष छोटा है, यदि उनकी आयु का अनुपात 7 : 9 है तो सचिन की आयु ज्ञात कीजिये?
(1) 14 years
(2) 18 years
(3) 25 years
(4) 21 years
(5) 30 years
Q. 7 . The marked price of an article is 30% higher than the cost price. If a trader sells the articles allowing 10% discount to the customer, then the gain percent will be:
किसी वस्तु की औसत कीमत उसके क्रय मूल्य से 30% अधिक है | यदि कोई व्यापारी उसे 10% की छूट दे कर बेचे तो उसका लाभ प्रतिशत बताइए ?
(1) 17
(2) 19
(3) 20
(4) 15
(5) None of these
Q.8 A metal pipe is 21 cm long and its exterior diameter is 8cm. If the thickness of the pipe is 1 cm and 1 cm3 of metal weight 8 g. Then metal weight of the pipe (in kg) is (use π= 22/7)
एक धातु के पाइप की लम्बाई 21 सेमी और उसका वाह्य व्यास 8 सेमी. है। यदि पाइप की मोटाई 1 सेमी है और 1 सेमी.3 धातु का भार 8 ग्राम है तो धातु के पाइप का भार है। ( π= 22/7)
(1) 3.696
(2) 33.669
(3) 3.966
(4) 3.699
(5) None of these
Q.9 600 amount to Rs. 740 in 5 years at a certain rate of simple interest. If the rate of interest is increased by 3 % . what will be the amount then ?
600 रुपए की राशि 5 वर्षो में 740 हो जाती है यदि ब्याज की दर को 3 % बढ़ाया जाता है तो अब राशि ज्ञात कीजिये
(1) 800
(2) 856
(3) 930
(4) 830
(5) None of these
Q.10 A person bought 76 cows and sold 20 cows at 15% profit, 40 cows at 19% profit and remaining 16 cows at 25% and got a profit of Rs.7300 as a whole. Find the cost price of each cow?
एक आदमी 76 गाये खरीदता है 20 गायों को वो 15 % के लाभ पर बेचता है 40 गायो को 19 % के लाभ पर और बचे हुए 16 गायो को 25 % के लाभ पर और उसे 7300 का कुल लाभ होता है तो एक गाय का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिये ?
(1) Rs. 450
(2) Rs. 480
(3) Rs 420
(4) Rs 500
(5) None of these
Answer Key-
Q-(1) Sol-(1) 1
5 ratio = 25 litre
12 ratio = 60 litre
60 – 12 : 25-5+10 = 8 : 5
Q-(2) Sol-(3) 2
Q-(3) Sol-(2) 3
Q-(4) Sol-(1) 4
Q-(5) Sol-(1)
Q-(6) Sol-(1)
Let the age of sachin be x years.
Rahul age will be = x + 4 years.
According to question,
Q-(7) Sol-(1)
Q-(8) Sol-(1)
External radius of pipe r2 = 4 cm
Internal radius = r1 = 4 - 1 = 3 cm.
volume of pipe = (r22 - r21) ×h.
= π (16 - 9) × 21 = 22/7 × 7 × 21 = 462 cu.cm.
Weight of pipe = volume × Density.
= 3.696 kg.
Q-(9) Sol-(4)
New amount = original amount + extra interest
Q-(10) Sol-(4)
Let cost price of each cow is Rs.x.