Current Affairs : 05-07-2021

रक्षा

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2 जुलाई 2021 को भारतीय कंपनियों की मदद से ड्रोन और सुरंगों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के लिए उपयुक्त प्रणाली खोजने के लिए _____ पहल का आरंभ किया - बीएसएफ हाई-टेक अंडरटेकिंग फॉर मैक्सिमाझींग इनोवेशन (BHUMI)

राष्ट्रीय

  • भूमि मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने 4 जुलाई 2021 को ____ में विशेष बांस जातियों के 5,000 पौधे लगाकर 'बैम्बू ओएसिस ऑन लॅंड्स इन ड्राउट' (BOLD) नामक एक परियोजना का आरंभ किया - निला मांडवा गांव, जिला उदयपुर, राजस्थान
  • शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत विद्यालय शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 5 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय पहल _____ का प्रारंभ किया, जिसका उद्देश्य शिक्षा का एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जिसमें साक्षरता और संख्या ज्ञान की नींव तैयार हो सके और प्रत्येक बच्चा वर्ष 2026-27 तक कक्षा तीसरी की पढ़ाई पूरी करने पर पढ़ाई, लिखाई और अंकों के ज्ञान में आवश्यक निपुणता प्राप्त कर सके - “निपुण भारत” (नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिसीएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी / NIPUN)
  • _____ को OCO गोबल संस्थान द्वारा ‘विश्व की सबसे नवोन्मेषि निवेश संवर्धन संस्था 2021’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – इन्वेस्ट इंडिया

व्यक्ति विशेष

  • गृह मंत्रालय के अंतर्गत अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड विभाग के नए प्रमुख - मोहम्मद ताज हसन

क्रीडा

  • भारत के _____ ने शार्लोट एडवर्ड्स (रन: 10,273) को महिला क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बनाए गए कुल रन के बारे में पीछे छोड़ दिया - मिताली राज

राज्य विशेष

  • कर्नाटक सरकार के नए वाणिज्यिक कर आयुक्त - शिखा सी.
  • कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण के नए कार्यकारी निदेशक - राम्या एस.
  • उत्तराखंड राज्य के नए और 11वें मुख्यमंत्री - पुष्कर सिंह धामी
  • महाराष्ट्र सरकार ने _____ के अंतर्गत राज्य में शिक्षित बेरोजगार अभियंताओं को 1.5 करोड़ रुपये तक का काम देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है - महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण

ज्ञान-विज्ञान

  • गार्मिन कंपनी ने किसी भी जगह संकेतों की सटीकता और उपलब्धता बढ़ाने के लिए GPSMAP 65s और GPSMAP 66sr नामक उपकरण तैयार किए हैं, जो ______ का उपयोग करता है – इंडियन रिजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (IRNSS) या NavIC प्रणाली

सामान्य ज्ञान

  • "धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 109
  • "धन विधेयक की परिभाषा" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 110
  • "वार्षिक वित्तीय विवरण" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 112
  • "संसद में प्रयुक्त होने वाली भाषा" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 120
  • "संसद अवकाश के काल में अध्यादेशों को प्रचारित करने का राष्ट्रपति का अधिकार" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 123
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..