Current Affairs : 09-07-2021

पर्यावरण

  • अंटार्कटिका क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा खोजी गई नई पादप / वनस्पति प्रजाति – “ब्रायम भारतिएन्सिस”

अंतरराष्ट्रीय

  • ___ में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हीरा (1,174 कैरेट) खोजा गया है - बोत्सवाना

राष्ट्रीय

  • केन्द्रीय सरकार ने दो वर्ष की अवधि के लिए 25-सदस्यीय ______ की स्थापना की है, जो कचरे के उन्मूलन, अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने, गुणवत्ता में सुधार, लागत कम करने और उत्पादों के मानकीकरण को बढ़ावा देने के मार्ग सुझाएगी - सीमेंट उद्योग विकास परिषद (Development Council for Cement Industry / DCCI)
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 'कृषि अवसंरचना कोष' के अंतर्गत वित्तपोषण सुविधा की केंद्रीय क्षेत्र योजना में संशोधनों को अपनी मंजूरी देकर वित्तीय सुविधा की अवधि वर्ष 2025-26 तक 4 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष कर दी गई है और ____ तक इस योजना की कुल अवधि 10 वर्ष से बढ़ाकर 13 वर्ष कर दी गई है - वर्ष 2032-33

व्यक्ति विशेष

  • भारत सरकार के अंतर्गत, प्रथम केंद्रीय सहकार मंत्री - अमित शाह
  • 8 जुलाई 2021 से, नए केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री; तथा सूचना और प्रसारण मंत्री - अनुराग ठाकुर
  • नए केंद्रीय वस्त्रोद्योग / कपड़ा मंत्री - पीयूष गोयल
  • नए केंद्रीय इस्पात मंत्री - रामचंद्र प्रसाद सिंह
  • नए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री - डॉ. वीरेंद्र कुमार
  • नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री; तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री - धर्मेंद्र प्रधान
  • नए केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री - गिरिराज सिंह
  • नए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री - राज कुमार सिंह
  • नए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री - हरदीप सिंह पुरी
  • नए केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री - नारायण तातु राणे
  • नए केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री - किरेन रिजिजू
  • नए केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री; तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री - भूपेंद्र यादव
  • नए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री - पशु पति कुमार पारस
  • नए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और दुग्धव्यवसाय मंत्री - पुरुषोत्तम रूपाला
  • नए केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री; तथा संस्कृति मंत्री – जी. किशन रेड्डी
  • नए केंद्रीय रेल मंत्री; संचार मंत्री; तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री - अश्विनी वैष्णव

राज्य विशेष

  • तेलंगाना में, वाई. एस. शर्मिला का नया राजकीय पक्ष – वाई.एस.टी. तेलंगाना पक्ष

सामान्य ज्ञान

  • "विधान मंडल के सभागृह और उसके सदस्यों और समितियों के अधिकार, विशेषाधिकार" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 194
  • "विधान मंडल में प्रयुक्त होने वाली भाषा" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 210
  • "विधान मंडल के अवकाश काल में अध्यादेशों को लागू करने के लिए राज्यपाल का अधिकार" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 213
  • "राज्य के लिए उच्च न्यायालय" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 214
  • "उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 223
  • "मौजूदा उच्च न्यायालयों के क्षेत्राधिकार" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 225
  • "दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक उच्च न्यायालय की स्थापना" से संबंधित संवैधानिक प्रावधान - अनुच्छेद 231
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..