Current Affairs : 20-08-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व छायाचित्रकारिता दिवस - 19 अगस्त
  • विश्व मानवतावाद दिवस – 19 अगस्त

अर्थव्यवस्था

  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के अध्यक्ष श्री इंजेती श्रीनिवास ने ______ का उद्घाटन किया, जिसमें घरेलू खपत के लिए सभी स्वर्ण-रजत संबंधी आयात को एक्सचेंज के माध्यम से प्रदान किया जाएगा - इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज

अंतरराष्ट्रीय

  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के संस्कृति मंत्रियों की बैठक 18 अगस्त 2021 को ____ द्वारा आयोजित की गई थी - ताजिकिस्तान
  • “ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020” में भारत की रैंक – 48 वां

राष्ट्रीय

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार व निवेश विधि के क्षेत्र में विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के स्थायी मिशन (PMI), भारतीय विदेश व्यापार संस्थान का व्यापार एवं निवेश विधि केंद्र (CTIL) तथा _______ के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को स्वीकृति दे दी - सेंटर फॉर ट्रेड एंड इकोनॉमिक इंटिग्रेशन (CTEI), द ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट स्टडीज (जिनेवा)
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाइड्रोफ्लोरोकार्बन के उपयोग को चरणबद्ध तरीके समाप्त करने के लिए ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों से संबंधित मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल में किए गए _____ के अनुसमर्थन को स्वीकृति दे दी है, जो अक्टूबर 2016 में रवांडा में आयोजित बैठक के दौरान अंगीकृत किया गया था - किगाली संशोधन
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘राष्ट्रीय खाद्य तेल अभियान–पाम ऑयल (NMEO-OP)’ की शुरुआत को मंजूरी दी गई है, जो पूर्वोत्तर के क्षेत्रों तथा _____ पर केंद्रित है - अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
  • नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने भारत में _____ के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब (ATL) के युवा नवप्रवर्तकों के लिए ‘छात्र उद्यमिता कार्यक्रम' (SEP 3.0) की तीसरी श्रृंखला शुरू की, जिसका विषय 'मेड इन 3डी-सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योर्स प्रोग्राम' पर आधारित है - डसॉल्ट सिस्टम्स फाउंडेशन
  • ______ ने महिला उद्यमियों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी समाधानों को प्रोत्साहित करने के लिए 'अमृत महोत्सव श्री शक्ति चैलेंज-2021' का शुभारंभ किया - केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत आपातकालीन ई-वीजा - ई-ईमर्जन्सी एक्स-मिस्क वीजा

व्यक्ति विशेष

  • 'श्री गाडगेबाबा' इस शीर्षक के जीवनी के लेखक – प्रबोधकर ठाकरे

क्रीडा

  • ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप 2021’ _____ में आयोजित होने वाला है - नैरोबी, केन्या

राज्य विशेष

  • केरल सरकार द्वारा स्थापित ‘केरल शास्त्र पुरस्कार 2021’ के विजेता - एम एस स्वामीनाथन (कृषि वैज्ञानिक) और थानु पद्मनाभन (ब्रह्मांड विज्ञानी)

ज्ञान-विज्ञान

  • चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) और _____ के वैज्ञानिकों ने शहर के लिए एक “पोलेन कैलेंडर” विकसित किया - पंजाब विश्वविद्यालय
  • ______ ने 'संजीवनी' नामक एक उन्नत ऑक्सीजन सांद्रक विकसित किया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT-K)

सामान्य ज्ञान

  • संधियों की विधि विषयक विएन्ना सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 23 मई 1969; प्रभावी: 27 जनवरी 1980
  • बाह्य अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले वस्तुओं का पंजीकरण विषयक सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 12 नवंबर 1974; प्रभावी: 15 सितंबर 1976
  • चंद्रमा तथा अन्य आकाशीय पिंड विषयक राज्यों की गतिविधियों को नियंत्रित करने वाला समझौता (चंद्रमा संधि) - हस्ताक्षरित: 5 दिसंबर 1979; प्रभावी: 11 जुलाई 1984
  • पर्यावरण रूपांतर तकनीकों (पर्यावरण संशोधन सम्मेलन) का सैन्य या किसी अन्य द्वेषपूर्ण उपयोग का निषेध विषयक सम्मेलन - हस्ताक्षरित: 10 दिसंबर 1976; प्रभावी: 5 अक्टूबर 1978
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..