Current Affairs : 9-8-2021

महत्वपूर्ण दिन

  • नागासाकी दिवस - 9 अगस्त
  • वर्ष 2021 के ‘विश्व के देशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (9 अगस्त) का विषय - "लिविंग नो वन बिहाइन्ड: इन्डिजनस पीपल्स एण्ड द कॉल फॉर ए न्यू सोशल कान्ट्रैक्ट"

रक्षा

  • ______ ने 07 अगस्त 2021 को अबू धाबी के तट पर संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना के साथ 'झाएद तलवार 2021' नामक द्विपक्षीय अभ्यास आयोजित किया - भारतीय नौसेना

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने _____ को एक 'एजेंसी बैंक' के रूप में सूचीबद्ध किया है, जो सरकारी व्यवसायों से संबंधित लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा - कर्नाटक बैंक

अंतरराष्ट्रीय

  • 9 अगस्त 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किए गए "समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा: अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता” विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की उच्च स्तरीय खुली बहस के अध्यक्ष - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी

राष्ट्रीय

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 10 अगस्त 2021 को ____ में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) का शुभारंभ करेंगे – महोबा, उत्तर प्रदेश
  • “SDGs इंडिया इंडेक्स-2020-21’ में शाश्वत शहरों और समुदायों के लिए देश के राज्यों में प्रथम क्रमांक - पंजाब

व्यक्ति विशेष

  • फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, 199.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति - बर्नार्ड अरनॉल्ट
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के युद्ध विभाग में नियुक्त किए गए प्रथम दो महिला अधिकारी - प्रकृति और दीक्षा
  • 'द अर्थस्पिनर' उपन्यास की लेखिका - अनुराधा रॉय

क्रीडा

  • ‘2020 टोक्यो ओलंपिक’ में महिलाओं की गोल्फ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता – अमेरिका की नेली कोर्डा (अदिति अशोक चौथे स्थान पर रही)
  • भारतीय पुरुष हॉकी संघ अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की विश्व रैंकिंग में क्रमशः _________ के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई - बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया
  • अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की विश्व रैंकिंग में भारतीय महिला हॉकी संघ का रैंक – 8 वां
  • ‘2020 टोक्यो ओलंपिक’ में पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक विजेता संघ - ब्राजील

राज्य विशेष

  • _____ सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं से संबंधित शिकायतों की निगरानी के लिए एक त्रिस्तरीय महिला शिकायत निवारण समिति (WGRC) का गठन किया है - राजस्थान
  • _____ सरकार ने 7 अगस्त 2021 को अनिवासी भारतीयों को ग्रामीण स्तर की परियोजनाओं के लिए सरकार के साथ साझेदारी करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए "वतन प्रेम योजना" का आरंभ किया - गुजरात

ज्ञान-विज्ञान

  • स्टारशिप (395 फीट लंबा) नामक विश्व का सबसे ऊंचा रॉकेट का विकासक - स्पेसएक्स (अमेरिका की कंपनी)

सामान्य ज्ञान

  • अंतरराष्ट्रीय बड़े बांध आयोग (INCOLD) - स्थापना: वर्ष 1928; स्थान: पेरिस, फ्रांस
  • भारत में, राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना (NHP) की स्थापना - वर्ष 2017
  • भारत में "स्मार्ट सिटीज" अभियान का आरंभ - 25 जून 2015
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) - स्थापना: 19 फरवरी 2004; मुख्यालय: नई दिल्ली
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..