Current Affairs : 23-09-2021

महत्वपूर्ण दिवस

  • विश्व गैंडा दिवस - 22 सितंबर
  • विश्व गुलाब दिवस (कैंसर रोगियों को समर्पित) - 22 सितंबर
  • विश्व कार-मुक्त दिवस - 22 सितंबर
  • वर्ष 2021 के अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (23 सितंबर) के लिए विषय - "वुई साइन फॉर ह्यूमन राइट्स"

रक्षा

  • 30 सितंबर 2021 को एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद, नये वायु सेना प्रमुख (Chief of the Air Staff) - एयर मार्शल वी आर चौधरी (वर्तमान में वायु सेना के उप प्रमुख)

अंतरराष्ट्रीय

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र (UNGA 76) का उद्घाटन किया, जो 14 सितंबर से 27 सितंबर 2021 तक ____ में आयोजित किया गया - न्यूयॉर्क, अमेरिका

राष्ट्रीय

  • भारत का 9वां और 10वां समुद्र तट, जिसे डेनमार्क स्थित फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (FEE) से ‘ब्लू फ्लैग’ प्रमाणन प्राप्त हुआ - कोवलम (तमिलनाडु) और ईडन (पुडुचेरी)
  • भारत सरकार का पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय विभाग और _____ ने भारत के पशुधन क्षेत्र में निरंतर सुधार लाने के लिए एक साथ काम करने के लिए एक बहु-वर्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
  • केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विद्यालय शिक्षा, शिशु की देखभाल और शिक्षा, शिक्षक शिक्षा और प्रौढ़ शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे का विकास करने के लिए ________ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया है - डॉ के कस्तूरीरंगन
  • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने 18 सितंबर 2021 को ‘ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव’ में कुल 15 पुरस्कार प्राप्त किए, जिसकी मेजबानी भारतीय जनसंपर्क परिषद (PRCI) ने ____ में की - पंजिम, गोवा

व्यक्ति विशेष

  • _____ को भारतीय जनसंपर्क परिषद (PRCI) द्वारा ‘चाणक्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया - अनुराग पराशर (हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत मंडल लिमिटेड के संयुक्त निदेशक)
  • ________ ने ‘इंटरनेशनल बिजनस ओलंपियाड 2021’ में स्वर्ण पदक जीता – र्वा (15 वर्षीय भारतीय छात्र)
  • इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IVPA) ने वर्ष 2021-22 के लिए _________ को अध्यक्ष के रूप में चुना - सुधाकर राव देसाई
  • कनाडा के ‘इंटरनेशनल पब्लिक पीस प्राइज़ 2020-21’ के भारतीय प्राप्तकर्ता - अखंड (ओडिशा स्थित अधिकार कार्यकर्ता)
  • _____, जो 102 वर्ष के हैं और असम के निवासी हैं, को भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय से ‘वयोश्रेष्ठ सम्मान 2021’ प्राप्त हुआ - शकुंतला चौधरी

क्रीडा

  • IBSF 6-रेड स्नूकर विश्व चषक 2021 का विजेता - पंकज आडवाणी (भारतीय)

राज्य विशेष

  • तेलंगाना सरकार ने डिजिटल शिक्षा के लिए शिक्षण प्रबंधन प्रणाली को लागू करने के लिए विद्यालयों में ________ का आरंभ किया है तथा हैदराबाद, मेडचल, मलकाजगिरी और सूर्यपेट जिलों में ई-शिक्षा द्वारा प्राथमिक परियोजना शुरू की गयी है - 'तेलंगाना यूनिक लर्निंग एंड असेसमेंट इनिशिएटिव' (तुलसी)
  • ग्रामीण विकास विभाग ने "ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास" नामक एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य ____ राज्य में मनरेगा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती-जनजाति और महिलाओं के रोजगार में 10 प्रतिशत की वृद्धि लाना है - झारखंड
  • हरियाणा के राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (SEIAA) के नये अध्यक्ष - समीर पाल सरो
  • असम सरकार ने ____ में एक ‘टी पार्क’ स्थापित करने की योजना बनाई है - कामरूप जिले का चायगांव

ज्ञान-विज्ञान

  • _____ ने देश में ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए विद्युत वाहनों के लिए स्वदेशी रूप से एक चार्जर विकसित किया है - ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI)

सामान्य ज्ञान

  • भारतीय उपचर्या परिषद का गठन - वर्ष 1947
  • राष्ट्रीय प्रत्यायन मंडल (NBA) - स्थापना: वर्ष 1994; मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) - स्थापना: वर्ष 1969; स्थान: नई दिल्ली
  • दूरदर्शन - स्थापना: 15 सितंबर 1959; स्थान: नई दिल्ली
  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) - स्थापना: वर्ष 1960; स्थान: पुणे, महाराष्ट्र
  • भारतीय पत्र परिषद का गठन – वर्ष 1966
  • भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) - स्थापना: वर्ष 1975; स्थान: मुंबई

 

ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..