महत्वपूर्ण दिवस
रक्षा
- भारत और ग्रेट ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के बीच 'कोंकण शक्ति 2021' नामक पहले त्रि-सेवा अभ्यास का समुद्री चरण 24-27 अक्टूबर 2021 के दौरान ___ समुद्र में कोंकण तट पर आयोजित किया गया - अरब समुद्र
- भारतीय नौसेना द्वारा 27-29 अक्टूबर 2021 के दौरान “इवोल्यूशन इन मैरीटाइम स्ट्रेटजी ड्यूरिंग दी ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरीः इम्परेटिव्स, चैलेंजेस एंड वे अहेड” (21वीं शताब्दी के दौरान सामुद्रिक रणनीति का क्रमिक विकासः अनिवार्यतायें, चुनौतियां और आगे की राह) इस विषय के अंतर्गत हिन्द-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद (IPRD) का आयोजन किया गया - भारतीय नौसेना
- आठ (इज़राइल, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत और ग्रीस) देशों की वायु सेनाओं ने 17-24 अक्टूबर 2021 के दौरान ____ के पास ओवडा वायु सेना बेस पर वार्षिक अंतरराष्ट्रीय "ब्लू फ्लैग" हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन किया – इलात, इज़राइल
अर्थव्यवस्था
- केंद्रीय ऊर्जा और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने 25 अक्टूबर 2021 को “ग्रीन डे अहेड मार्केट (GDAM)” नामक एक नया बाजार सेगमेंट का शुभारंभ किया, जिसके नोडल एजेंजी के तौर पर ____ को चुना गया है - नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (NLDC) POSOCO
अंतरराष्ट्रीय
- ________ के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने अगले कार्यकाल के लिये देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत प्राप्त की - उज्बेकिस्तान
- 28 अक्टूबर को आयोजित 18 वें ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन और 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित 16 वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आयोजक – ब्रुनेई
- 26 अक्टूबर 2021 को भारत और स्वीडन द्वारा मनाये गये 8वें नवोन्मेष दिवस का विषय - 'एक्सेलरेटिंग इंडिया स्वीडन ग्रीन ट्रांजिशन'
- _____ देशों की राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थानों को बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिये संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOOSA) के ‘सभी बार्टोलोमेओ के लिये अंतरिक्ष तक पहुंच’ कार्यक्रम के पहले पुरस्कार विजेता के रूप में चुना गया - मिस्र, केन्या और युगांडा
राष्ट्रीय
- ____ में ‘इनक्यूबेशन सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (AIIA-iCAINE)’ की स्थापना की गयी है - अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली
- “निपुण भारत अभियान” (बेहतर समझ तथा संख्यात्मक ज्ञान के साथ शिक्षा में प्रवीणता के लिये राष्ट्रीय पहल) के कार्यान्वयन के लिये गठित राष्ट्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष - केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान (उप-अध्यक्ष: शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी)
- केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) द्वारा 26 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021 तक मनाये जा रहे “सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का विषय - "स्वतंत्र भारत@75: अखंडता के साथ आत्मनिर्भरता"
- केन्द्रीय सरकार ने ____ में राष्ट्रीय न्याय वैद्यक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) की स्थापना को मंजूरी दी - स्रीनगर, त्रिपुरा
राज्य विशेष
- जम्मू और कश्मीर का परिग्रहण दिवस - 26 अक्टूबर 2021
- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद सिटी पुलिस की पहल '______' का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों को रोकने के तरीकों के लिये जागरूकता पैदा करना है - साइबर सेफ मिशन
- छत्तीसगढ़ सरकार 28-30 अक्टूबर 2021 के दौरान _____ में 'राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव' के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगी - रायपुर
ज्ञान-विज्ञान
- _____ (केरल के कन्नूर जिले की एक महिला किसान) ने काजू के पेड़ों के लिये एक अभिनव मल्टीपल रूटिंग प्रोपेगेशन विधि विकसित की है, जो काजू के पुराने बगीचे में लगे पेड़ों की जड़ों को विनाशकारी कीटों द्वारा कुतर लिये जाने और उस क्षेत्र में बार-बार आने वाले चक्रवाती समुद्री तूफानों से बचाने के लिये उन पेड़ों में सहायक जड़ों उत्पन्न करने के लिये एक अनूठी प्रक्रिया है - श्रीमती अनिम्मा बेबी
सामान्य ज्ञान
- नामदाफा व्याघ्र अभ्यारण्य - अरुणाचल प्रदेश
- नागार्जुनसागर व्याघ्र अभ्यारण्य - आंध्र प्रदेश
- दुधवा व्याघ्र अभ्यारण्य - उत्तर प्रदेश
- कलक्कड़ मुंडनतुरई व्याघ्र अभ्यारण्य - तमिलनाडु