रक्षा
- भारत में निर्मित भारतीय तटरक्षक पोत (गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित चौथी OPV नौका) जिसका 28 अक्टूबर 2021 को भारतीय तटरक्षक बल में समावेश किया गया और जो गुजरात के पोरबंदर में तैनात होगा और भारत के पश्चिमी समुद्र तट, तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) में संचालित होगा - ICGS सार्थक
राष्ट्रीय
- _____ ने 28 अक्टूबर 2021 को "एआई फॉर डेट ड्रिवेन गवर्नेंस" इस विषय पर आधारित 'एआई पे चर्चा' (एआई संवाद) का आयोजन किया - राष्ट्रीय ई-शासन विभाग (NeGD), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
- "सभी के लिये गतिशीलता" इस विषय के साथ ‘शहरी गतिशीलता भारत (UMI) सम्मेलन’ का 14वां संस्करण _____ द्वारा 29 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया गया - आवास और शहरी मामले मंत्रालय
- दक्षिण रेलवे की पहली रेलगाड़ी, भारतीय रेलवे की पहली शताब्दी रेलगाड़ी तथा भारतीय रेलवे की दूसरी मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ी, जो एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) प्रमाणित रेलगाड़ी है - चेन्नई-मैसूर-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) के 24,000 विद्यालय UNICEF के जेनरेशन अनलिमिटेड (GenU) वैश्विक कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यमशीलता, रोजगार और सामाजिक कौशल के साथ बच्चों को सशक्त बनाने के लिये _____ के सहयोग से UNICEF की "पासपोर्ट टू अर्निंग" (E) पहल में 10 देशों के वैश्विक मंडली का हिस्सा होंगे - माइक्रोसॉफ्ट
- केन्द्रीय सरकार ने डिजिटल हमलों के वैश्विक खतरों के बीच साइबर सुरक्षा की चुनौतियों का समाधान करने के लिये राज्यों और केन्द्रीय सरकार के अधिकारियों को सितंबर 2022 तक प्रशिक्षित करने के लिये _____ की शुरुआत की – ‘साइबर सुरक्षित भारत’ कार्यक्रम
- विद्युत मंत्रालय द्वारा प्रकाशित “राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2020” के अनुसार, ऊर्जा दक्षता के मामले में राजस्थान राज्य देश में ______ के बाद द्वितीय स्थान पर है - कर्नाटक
व्यक्ति विशेष
- राष्ट्रीय वित्तीय अंवसंरचना एवं विकास बैंक / नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) के पहले अध्यक्ष - कुंडापुर वामन कामथ / के वी कामत
- अगले दो वर्ष की अवधि के लिये पुनर्गठित प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अध्यक्ष - बिबेक देबरॉय
राज्य विशेष
- पहली बार, 28 अक्टूबर 2021 को उद्घाटन हुए ‘सेब महोत्सव’ का आयोजन ____ में किया गया - श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर
- 27 अक्टूबर 2021 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने _____ गांव में 'इल्लम थेडी कल्वी' (दरवाजे पर शिक्षा) योजना शुरू की - विल्लुपुरम जिले का मुदलियारकुप्पम
ज्ञान-विज्ञान
- विश्व का सबसे तेज प्रोग्रामेबल क्वांटम कंप्यूटर / संगणक, जो चीन के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है और जो गूगल कंपनी के ‘सिकामोर’ संगणकीय प्रणाली की तुलना में 10 दसलाख गुना तेजी से कार्य कर सकता है - "झुचोंगझी 2.1 / Zuchongzhi 2.1"
सामान्य ज्ञान
- अनामलाई बाघ अभ्यारण्य - तमिलनाडु
- उडंती सीतानदी बाघ अभ्यारण्य - छत्तीसगढ़
- सतकोशिया बाघ अभ्यारण्य - ओडिशा
- काजीरंगा बाघ अभ्यारण्य - असम