• वह देश जिसके स्वास्थ्य नियामकों ने रोगसूचक COVID-19 के मामलों के इलाज के लिए दुनिया की पहली गोली को मंजूरी दे दी है- ब्रिटेन
• 12वें द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) में वायु प्रदूषण के मामले में भारत का विश्व में जो स्थान है-168वां स्थान
• चीन की स्पेस वॉक करने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री जो हैं- वांग यापिंग
• जस्टिस आदित्य कुमार महापात्र ने जिस हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है- आदित्य कुमार महापात्र
• विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiography) जिस दिन मनाया जाता है-8 नवंबर
• अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक दुनिया के विभिन्न नेताओं में जिसे सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• हाल ही में नेल्सन मंडेला शांति पुरस्कार (पार्श्व गायन और एक्टिंग के लिए) जिसे डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है- आदित्य नारायण.
• हरियाणा सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में जितने फीसदी आरक्षण वाले कानून की अधिसूचना जारी कर दी है-75 फीसदी