Current Affairs : 28 Dec 2021

रक्षा

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सीमा निगरानी प्रणाली की तकनीक को सौंपने के लिए _____ का चयन किया - पारस रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी

अर्थव्यवस्था

  • 27 दिसंबर 2021 को, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और _____ ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में IPPB के ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की प्रस्तुत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - एचडीएफसी बैंक
  • सीमा पार से भुगतान / एनआरआई वित्त प्रेषण के लिए यूपीआई सेवा प्रदान करने वाला पहला भारतीय बैंक - इंडसइंड बैंक

राष्ट्रीय

  • नीति आयोग द्वारा प्रकाशित "स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत" रिपोर्ट के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लिए राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण में वार्षिक वृद्धिशील प्रदर्शन के संदर्भ में 'बड़े राज्यों' में पहला स्थान - उत्तर प्रदेश (इसके बाद असम, तेलंगाना)
  • वर्ष 2019-20 के लिए राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण में वार्षिक वृद्धिशील प्रदर्शन के संदर्भ में 'छोटे राज्यों' में पहला स्थान - मिजोरम (इसके बाद मेघालय)
  • वर्ष 2019-20 के लिए राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण में वार्षिक वृद्धिशील प्रदर्शन के संदर्भ में केंद्र शासित प्रदेशों में पहला स्थान - दिल्ली (इसके बाद जम्मू और कश्मीर)
  • वर्ष 2019-20 के लिए राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण में समग्र सूचकांक अंको के आधार पर समग्र रैंकिंग में 'बड़े राज्यों' में पहला स्थान - केरल (इसके बाद तमिलनाडु)
  • वर्ष 2019-20 के लिए राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण में समग्र सूचकांक अंको के आधार पर समग्र रैंकिंग में 'छोटे राज्यों' में पहला स्थान - मिजोरम (इसके बाद त्रिपुरा)
  • वर्ष 2019-20 के लिए राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के चौथे संस्करण में समग्र सूचकांक अंको के आधार पर समग्र रैंकिंग में 'केंद्र शासित प्रदेशों' में पहला स्थान - दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव (इसके बाद चंडीगढ़)
  • संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (UNECOSOC) ने कोयंबटूर स्थित ____ नामक अशासकीय संस्था को विशेष सलाहकार का दर्जा दिया - नो फूड वेस्ट
  • भारत सरकार के ______ ने राज्य के स्वामित्व वाले DISCOMs / विद्युत विभागों की परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार लाने के उद्देश्य से सुधार और परिणाम आधारित संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) का आरम्भ किया - विद्युत मंत्रालय

क्रीड़ा 

  • विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (क्रिकेट) का विजेता संघ - हिमाचल प्रदेश

राज्य विशेष 

  • प्रधानमंत्री ने _____ में लुहरी स्टेज 1 पनबिजली परियोजना और धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया - हिमाचल प्रदेश 
  • 26 दिसंबर 2021 को, _____ सरकार ने 'नदी उत्सव' का शुभारंभ किया - गुजरात 
  • गोवा सरकार ने "मॉडल एनर्जी एफिशिएंट विलेज" मुहिम का शुभारंभ किया है, जिसे _____ में लागू किया जा रहा है - असोल्डा (क्यूपेम तालुका)

ज्ञान-विज्ञान

  • नासिका द्वारा छोड़ने वाला टीका और कोविड-19 के विरुद्ध विश्व का पहला डीएनए टिका - ZyCoV-D (अहमदाबाद स्थित ज़ायडस कैडीला कंपनी द्वारा निर्मित)

सामान्य ज्ञान

  • राष्ट्रों के लोकतंत्र और अधिकारों के लिए समुदाय (या गैर-मान्यता प्राप्त राज्यों का राष्ट्रमंडल) - स्थापना: 14 जून 2006; स्थान: पूर्वी यूरोप
  • एशिया सहयोग संवाद (ACD) - स्थापना: 18 जून 2002; सदस्य: 34
  • एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) - स्थापना: वर्ष 1989; मुख्यालय: क्वीन्सटाउन, सिंगापुर; सदस्य: 21
  • पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (EAS) - स्थापना: वर्ष 2005; सदस्य: 18
  • दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन (ASEAN) - स्थापना: 8 अगस्त 1967; सचिवालय: जकार्ता, इंडोनेशिया; सदस्य: 12
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 10 December 2024 at 9:30 AM, Last Date of Admission: 26 November| Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..