9-10 दिसंबर 2024 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स

1. राष्ट्रीय समाचार

  • राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (NMDFC) और DICCI ने उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

2. व्यापार एवं अर्थशास्त्र

  • IDFC फर्स्ट बैंक ने अमिताभ बच्चन की एआई-आधारित होलोग्राफिक डिजिटल अवतार लॉन्च की।
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छोटे वित्तीय बैंकों को यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट लाइन देने की मंजूरी दी।
  • SBI कार्ड ने 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड सर्कुलेशन का मील का पत्थर पार किया।

3. रक्षा समाचार

  • भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान के कमांडरों की दो दिवसीय बैठक 6 और 7 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुई।

4. महत्वपूर्ण दिवस

  • हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है।

5. मिश्र समाचार

  • 19 दिसंबर 2024 से अभियान 'प्रशासन गाँव की ओर' शुरू किया जाएगा।
  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और GRP ने महाराष्ट्र में 1,099 बच्चों को 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' के तहत बचाया।

6. पुरस्कार

  • हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) को PSU ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड्स 2024 में दो प्रमुख पुरस्कार मिले।

7. नियुक्ति समाचार

  • बुर्किना फासो में कैप्टन इब्राहिम ट्राओरे ने रिमटाल्बा जीन इमैनुएल ओएड्रागोगो को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 13 January 2025 at 10:30 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..